विधायक प्रदीप यादव ने रविवार को सिंहेश्वर नाथ मंदिर में फैसेलिटी सेंटर का शिलान्यास किया। इसके अलावा क्षेत्र में 15 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें मोहनी तेलिया टिकर सड़क निर्माण। मोहिनी में नाला निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, लीलाधर पंडित टोला में सड़क निर्माण, बक्सर में सड़क निर्माण समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर सरैयाहाट से भी कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।