दुमका: दुमका में जिला योजना समिति के गठन की प्रक्रिया चल रही है। जिला योजना समिति में 20 सदस्य होते हैं। इनमें से 14 सदस्यों का निर्वाचन जिला परिषद सदस्यों के बीच से होता है। रामगढ़ के जिला परिषद सदस्य सुधीर कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को जिला योजना समिति के लिए 14 जिला परिषद सदस्यों ने नामांकन भरा। यह सभी जिला परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। जो जिला परिषद सदस्य निर्वाण निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उनमें अविनाश सोरेन, कालेश्वर सोरेन, जयंत जयंती, जायस लुप्सी बेसरा, जूली यादव, पार्वती देवी, प्रकाश हांसदा, बालमुकुंद यादव, बसंती मुर्मू, विमान कुमार, शेखर सुमन, सुधीर कुमार मंडल, सुरेखा सुरेन और सुलेखा कुमारी हैं।