जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने पारडीह से एक बदमाश आजाद नगर के रोड नंबर 8 के रहने वाले बड़ा साजिद उर्फ खसखस को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सोमवार को आरोपी को एसएसपी ऑफिस स्थित सभागार में पत्रकारों के सामने पेश किया गया। इसके बाद जेल भेज दिया गया।
एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मानगो थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कपाली की तरफ से एक बदमाश मानगो आ रहा है। इस पर पारडीह चौक पर चेकिंग लगाई गई और बड़ा साजिद उर्फ खसखस को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पिस्तौल बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि 2 मार्च को मानगो में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई थी। बड़ा साजिद उर्फ खसखस इस मामले में फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बड़ा साजिद उर्फ खसखस की गिरफ्तारी मानगो थाना के थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद भी मौजूद थे।