जमशेदपुर: मानगो के डिमना रोड पर रविवार को एक आल्टो मारुति कार धू धू कर जलने लगी। बताते हैं कि कार मालिक कार लेकर वेल्डिंग करवाने आया था। कार को वेल्डिंग की जा रही थी। तभी अचानक चिंगारी से आग लग गई। यह पेट्रोल कार थी। लोगों का कहना है कि अगर का आग बढ़ जाती तो पूरी कार जल जाती और दुकान को भी नुकसान पहुंच सकता था। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन विभाग को फोन किया। उलीडीह थाना पुलिस को भी फोन किया। अग्निशमन विभाग का दमकल मौके पर नहीं पहुंच सका। लेकिन उलीडीह थाना पुलिस की मदद से लोगों ने पानी डालकर किसी तरह कार की आग को बुझा लिया।
., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Alto Maruti car started burning on Dimna Road, Jamshedpur: मानगो के डिमना रोड पर धू धू कर जलने लगी आल्टो मारुति कार, Jharkhand News, Mango, Newsbee news, people along with police extinguished the fire, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, पुलिस के साथ मिलकर लोगों ने बुझाई आग, मानगो समाचार