जमशेदपुर : साकची में शीतला मंदिर में पुजारी को दो गुटों के बीच कई महीने से पूजा को लेकर विवाद चल रहा ह। धार्मिक न्यास बोर्ड में मामले की शिकायत होने के बाद गुरुवार को इसकी जांच शुरू की गई है। धार्मिक न्यास बोर्ड ने कांग्रेस के नेता जम्मी भास्कर को अपना समन्वयक बनाकर जांच के लिए भेजा है। गुरुवार को जम्मी भास्कर शीतला मंदिर पहुंचे।
उन्होंने पुजारी के दोनों गुटों से पूछताछ की। शीतला मंदिर में पूजा अर्चना भी की। मंदिर का निरीक्षण किया। मंदिर कितने एकड़ में बना है सारी जानकारी ली। जम्मी भास्कर ने बताया कि वह पूरे मामले से धार्मिक न्यास बोर्ड को अवगत कराएंगे। जम्मी भास्कर ने बताया कि वह अपनी जांच रिपोर्ट धार्मिक न्यास बोर्ड को ही सौंपेंगे। गौरतलब है कि शीतला मंदिर में पुजारी के दो गुटों के बीच विवाद में मारपीट भी हो चुकी है। शीतला मंदिर में कुल 9 पुजारी तैनात हैं।