जमशेदपुर : टेल्को के हाईस्कूल गोप बंधु विद्यापीठ में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर अंतर विद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गोप बंधु हाईस्कूल को गोपबंधु विद्यापीठ को पहला स्थान मिला। जबकि, गोलमुरी उत्कल समाज को दूसरा स्थान मिला। टीन प्लेट क्रिश्चियन क्लब मिडिल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के नौ विद्यालयों की 17 टीम में शामिल हुई थीं। सामुदायिक उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल विजय यादव, गोप बंधु विद्यापीठ के प्रिंसिपल संजीव कुमार तिवारी, अरुण प्राचार्य और मंजू कुमारी ने विजेता टीम को शील्ड और कप देकर प्रोत्साहित किया। सामुदायिक उच्च विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर विद्यालय की उप्राचार्य मंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी पैदा होती है। आज के स्टूडेंट कल के वैज्ञानिक हो सकते हैं।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि प्रत्येक ग्रुप का नाम भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर रखा गया था कि विद्यार्थी इससे प्रभावित हो सकें और विज्ञान के प्रति उनमें रुचि बढे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप्राचार्य मंजू कुमारी, शिक्षक एलके पटनायक, सीआर मोहंती, एससी नायक, बीपी पति, एलके गिरी, नीलम प्रभात, सुनीता कुमारी, निक्की, श्वेता पी, कामेश्वरी, महिमा, कुमारी पूजा सिंह, निभा कुमारी, समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।