जमशेदपुर: आगामी लोकसभा चुनाव की थीम माई फर्स्ट वोट रहेगी। नए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए यह थीम रखी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीडीसी मनीष कुमार ने शनिवार को महिला सखी मंडल और ग्राम संगठन के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें इस बात की जानकारी दी और बताया कि 21 फरवरी को व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाना है। 21 फरवरी को सखी दिवस है और इस दिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कराई जाए। लोगों को समझाया जाए कि चुनाव को पर्व की तरह समझें और उत्साह के माहौल में वोट दें। बैठक में कहा गया कि राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत घर-घर जाकर आवेदन भी लेना है। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक पंचायत वार शिविर लगाकर वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन लिए जाएंगे। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 25 फरवरी तक चलेगा। इसे लेकर भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए।
21 फरवरी को चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान, Jamshedpur election news, Jamshedpur: The theme of Lok Sabha elections will be My First Vote, Jamshedpur: लोकसभा चुनाव की थीम रहेगी माई फर्स्ट वोट, Jharkhand News Newsbee News, online meeting with Mahila Sakhi Mandal and Village Organization, voter awareness campaign will run on 21st February., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, महिला सखी मंडल व ग्राम संगठन के साथ की ऑनलाइन बैठक