रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार आज शाम लगभग 4:00 बजे से 5:00 बजे के बीच होगा। शाम 4.00 बजे के बाद मंत्री शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावा आलमगीर आलम, बसंत सोरेन, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्र लेख, मिथिलेश ठाकुर, चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन, लातेहार से विधायक बैद्यनाथ राम, सत्यानंद भोक्ता और बेबी देवी के मंत्री बनने की संभावना है। मंत्रिमंडल में पहली बार कुल 12 मंत्री होंगे। बताया जा रहा है कि जोबा मांझी इस बार मंत्रिमंडल में नहीं रहेंगी। जोबा मांझी की जगह पश्चिमी सिंहभूम के विधायक दीपक बिरुवा को मंत्री बनाया जा सकता है। जिन लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी है उनके नाम की सूची राजभवन भेज दी गई है। राजभवन से मंत्रियों को फोन कर इसकी सूचना दी जा रही है। सभी कांग्रेसी विधायकों को सर्किट हाउस बुला लिया गया है। बैद्यनाथ राम को एससी कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है।
., 12 मंत्रियों का हो सकता है मंत्रिमंडल, Basant Soren, Chief Minister Champai Soren's cabinet will be expanded in the evening, Deepak Biruwa and Baidyanath Ram will become new ministers, Ranchi : शाम को होगा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार, there can be a cabinet of 12 ministers, दीपक बिरुवा व बैद्यनाथ राम बनेंगे नए मंत्री, बसंत सोरेन