जमशेदपुर: सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह में विवेकानंद स्कूल के पास रहने वाले कालिया दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस मामले में तहकीकात कर ही रही है कि घटना की जानकारी मिलने पर कालिया दास के परिजन सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया से एमजीएम अस्पताल पहुंचे। कालिया दास की बहन और मां का कहना है कि कालिया दास की हत्या की गई है। यह दोनों कालिया दास की पत्नी रेशमी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
कालिया दास के सर पर है चोट का निशान
कालिया दास के गले में निशान के अलावा सर पर भी चोट का निशान है। यहां से खून बहा है। अब यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि सर पर चोट कालिया की मौत से पहले लगी या बाद में। परिजन सवाल उठा रहे हैं कि चोट का निशान क्यों है। कालिया दास की बहन का आरोप है कि कालिया दास के साथ जरूर मारपीट की गई है। तभी उसके सर पर चोट का निशान है। जबकि, कालिया दास की पत्नी रश्मि दास का कहना है कि जब वह फंदे से कालिया दास को उतार रही थी। तब कालिया दास के गिरने से उसके सर में चोट लग गई। बहरहाल यह पुलिस की तहकीकात का विषय है कि कालिया दास की मौत कैसे हुई है।
कालिया ने फांसी लगा ली तो दरवाजा किसने खोला
परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि जब रेशमी दास के अनुसार रविवार की रात 8:00 बजे वह घर पहुंची तो कालिया दास अंदर से दरवाजा बंद किए हुए था। तो फिर 11:00 बजे दरवाजा कैसे खुला। रेशमी दास का कहना है कि कालिया दास ने पहले दरवाजा खोला फिर फांसी लगाई। जबकि यह बाद परिजनों के गले से नहीं उतर रही है। परिजनों का कहना है कि रेशमी दास कुछ छुपा रही है। पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात करे।
मोबाइल बताएगा कालिया दास की मौत के पहले क्या हुआ था
उधर, सीताराम डेरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कालिया दास का मोबाइल जब्त कर लिया है। यह मोबाइल भी उसकी मौत का राज खोल सकता है। पुलिस देखेगी कि कालिया दास की मौत से पहले उसके पास किन-किन लोगों का फोन आया था और क्या बात हुई थी। इससे पुलिस को इस मामले में क्लू मिल सकता है। पुलिस पड़ोसियों से भी पूछताछ करेगी। आशंका जताई जा रही है कि रविवार की रात कालिया दास और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था।
कालिया की पत्नी रेशमी ने पुलिस को क्या बताया
गौरतलब है कि रेशमी दास का कहना है कि वह लोगों के घरों में काम करने के बाद रात 8:00 बजे जब अपने घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। कालिया दास अंदर था। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कालिया दास ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वह बाहर सड़क पर बैठ गई और रात 11:00 बजे जब वह फिर अपने घर गई तो दरवाजा खुला हुआ था और कालिया दास फंदे से लटका हुआ था। रेशमी ने यही बाद पुलिस को बताई है। रेशमी का कहना है कि उसने चादर काट कर कालिया को नीचे उतारा। लेकिन रेशमी ने सुबह 5:00 बजे पुलिस को फोन किया।