जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस मुलाकात में सांसद ने धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए राज्य सरकार से वन विभाग की अनापत्ति के लिए बात करने पर जोर दिया है। गौरतलब है कि सांसद विद्युतवरण महतो ने दो दिन पहले एयरपोर्ट के मामला को लोकसभा में भी उठाया था। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया था कि जिस एलिफेंट कॉरिडोर का हवाला देकर एयरपोर्ट का काम रोका गया है, वहां आज तक किसी ने एक भी हाथी नहीं देखा है। सांसद विद्युतवरण महतो ने केंद्रीय मंत्री को इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा। उन्हें बताया कि कोल्हान और इसके आसपास के बंगाल व ओडिशा के क्षेत्र के लिए धालभूमगढ में एयरपोर्ट का निर्माण वरदान साबित होगा। सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री से कहा कि वह खुद इस मामले में पहल कर राज्य सरकार से बात कर धालभूमगढ में एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता निकालें।
., Jamshesdpur Airport News, Jamshesdpur News, Jharkhand News, MP Vidyut Varan Mahato met the Union Civil Aviation Minister in Delhi for the construction of airport in Dhalbhumgarh, Newsbee news, धालभूमगढ की खबर, धालभूमगढ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात