जमशेदपुर : परसूडीह के सोपोडेरा में शुक्रवार को धालभूमगढ़ के रहने वाले मजदूर गणेश की काम करते हुए चौथे तल्ले से गिरकर मौत हो गई। मजदूर कमल साहू के घर पर काम कर रहा था। मजदूर को टीएमएच पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। गणेश पेंटिंग का काम करता था। उसके साथ काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि गणेश उमेश के साथ मकान में पेंटिंग का काम कर रहा था। इसी बीच गणेश पड़ोसी की छत पर जा गिरा।
A laborer working in a house in Sopodera, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: परसूडीह के सोपोडेरा में एक घर में काम कर रहा मजदूर चौथी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरा, Jharkhand News, Newsbee news, Parsudih fell from the fourth floor in suspicious condition, police engaged in investigation., Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, जांच में जुटी पुलिस, झारखंड राजनीति समाचार, झारखंड समाचार