जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 साल से अधिक समय से तैनात 236 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को जमशेदपुर से हटा कर गुमला, पाकुड़, खूंटी आदि जिलों में भेजा गया है। शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पूरे प्रदेश से विभिन्न जिलों में 3 साल से अधिक समय से तैनात 2703 पुलिसकर्मियों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया गया है।
एसएसपी से मांगा गया प्रमाण पत्र
जिलों के एसएसपी और एसपी से कहा गया है कि अब वह मुख्यालय को यह प्रमाण पत्र दें कि उनके जिले में 3 साल से अधिक समय से तैनात कोई पुलिस पुलिसकर्मी नहीं बचा है। आदेश दिया गया है कि इस स्थानांतरण के बाद भी अगर कोई पुलिसकर्मी छूट जाता है जो 3 साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात है तो उसकी सूची बनाकर मुख्यालय भेजें। ताकि उसका तबादला दूसरे जिले में किया जा सके।
हर चुनाव से पहले होते हैं ट्रांसफर
देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसीलिए , निर्वाचन विभाग के आदेश पर तबादले की यह कार्रवाई की गई है। निर्वाचन विभाग का मानना है कि एक ही जिले में 3 साल से अधिक समय से तैनात अधिकारी या कर्मचारी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। इसीलिए, हर बार चुनाव आयोग निर्वाचन से पहले 3 साल से अधिक समय से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर करता है।
action taken on the orders of the Election Department., Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 साल से अधिक समय से तैनात 236 पुलिसकर्मियों का अन्य जिला हुआ ट्रांसफर, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jharkhand News, Newsbee news, Policemen posted in East Singhbhum district for more than 3 years transferred to another district, जमशेदपुर समाचार, झारखंड पुलिस समाचार, झारखंड समाचार, निर्वाचन विभाग के आदेश पर कार्रवाई