जमशेदपुर. तफज्जुल करीम की पुण्य तिथि पर के उपलक्ष्य में मानगो वेलेफयर मिशन की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को जूनियर स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा एक से लेकर पांचवीं के बच्चों के लिए आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘मेरा प्यारा देश भारत’ था। इसमें निबंध प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली वैष्णवी सिंह, अलीमा खानम, प्रीत कौर, नंदनी सिंह, संस्कृति, दीपा, शाद, असद अंसारी, मो हंजला को पुरस्कृत किया गया। मौके पर समाज सेवी डॉ अफरोज शकील ने बच्चों तफज्जुल करीम के बारे में बताया। किसी तरह उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान दिया। इस अवसर पर मो ताहिर हुसैन, रफत आरा, समीर सोहेल, फरीद अंसारी व अजय दास मौजूद थे।