जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में शनिवार को झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन रांची से आए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने किया। उन्होंने इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीडीसी मनीष कुमार के अलावा एसएसपी किशोर कौशल भी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट के लिए इसका एक पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर लोग वोटर अवेयरनेस से संबंधित रचनात्मक पोस्ट को शेयर कर सकते हैं। 31 मार्च तक एंट्री ली जाएगी। 10 अप्रैल को विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
ur.