Home > Politics > Ranchi : राज्यपाल ने चंपई सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए नहीं दिया समय, हार्स ट्रेडिंग की कोशिशों के बीच हैदराबाद भेजे जाएंगे विधायक+ वीडियो में देखें विधायकों की गिनती

Ranchi : राज्यपाल ने चंपई सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए नहीं दिया समय, हार्स ट्रेडिंग की कोशिशों के बीच हैदराबाद भेजे जाएंगे विधायक+ वीडियो में देखें विधायकों की गिनती

रांची: जैसे की आशंका थी राजधानी रांची में घटनाक्रम वैसे ही चल रहा है। राज्यपाल ने गठबंधन दल के नेता चंपई सोरेन को 5:30 बजे शाम का समय दिया था। चंपई सोरेन अपने विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे। लेकिन राज्यपाल ने अभी शपथ ग्रहण का कोई समय नहीं दिया है। हालांकि, चंपई सोरेन ने राजभवन में सभी विधायकों को पेश किया गया और विधायकों ने गिनती गिन कर बताया कि कुल 43 विधायक राजभवन पहुंचे हैं। चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत है। वह बहुमत की संख्या के विधायकों को लेकर टहल रहे हैं। लेकिन, अभी तक राजभवन से उन्हें शपथ ग्रहण के लिए दावत नहीं दी गई है। इससे झारखंड में हार्स ट्रेडिंग की संभावना को बल मिल रहा है। सुबह ही खबर आई थी कि सत्ता दल के 11 विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। इन 11 विधायकों पर डोरे डाले जा रहे हैं। इसे लेकर चंपई सोरेन अलर्ट हो गए हैं।

महागठबंधन के बड़े नेता झारखंड पर अपनी निगाह गड़ाए हुए हैं। हार्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए विधायकों को हैदराबाद भेजा जा रहा है। हैदराबाद में विधायकों के ठहरने की सारी तैयारी कर ली गई है। रांची एयरपोर्ट से जल्द ही सत्ता पक्ष के विधायक दो चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद रवाना होंगे। विधायक सर्किट हाउस से एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वहां से चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद जाएंगे। कहा जा रहा है कि रांची में सिर्फ पांच विधायक बचेंगे जो हालात पर नजर रखेंगे। यह पांच विधायक वह हैं जिन्हें महागठबंधन का थिंक टैंक कहा जाता है।

You may also like
Birsa Nagar Crime : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को ओवरटेक कर तान दी थी पिस्टल, कार का टायर भी खोल ले गए, एसएसपी से शिकायत
Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO
Golmuri Hanging : गोलमुरी में युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान, प्रेमिका के पिता ने दी थी धमकी+ VDO
Dimna Picnic : डिमना डैम के प्रांगण में संपन्न हुआ शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ का वन भोज

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!