जमशेदपुर: इसराइल के मित्र देश जार्डन में अमेरिकी सैनिक अड्डे पर हमला हुआ है। रविवार को यह हमला ड्रोन से किया गया। बताते हैं कि ड्रोन अटैक होने के बाद अमेरिका के सैनिक अड्डे पर अफरा तफरी मच गई। इस हमले में अमेरिका के तीन सैनिक मारे गए हैं। 25 अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि यह हमला सीरिया की तरफ से इसराइल के खिलाफ बने प्रतिरोध संगठन ने किया है। आरोप है कि इसराइल गजा में फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है। रोज नागरिक ठिकानों पर हमले हो रहे हैं। मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की एक बड़ी संख्या है। ईरान का आरोप है कि फिलिस्तीनियों के नरसंहार में अमेरिका और ब्रिटेन इसराइल की सहायता कर रहे हैं। इसी को लेकर इसराइल के खिलाफ खड़े हुए प्रतिरोध संगठनों ने अमेरिका और इसराइल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।