जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अबुआ आवास योजना में जिले में 1 लाख 30 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें से 90% लाभुकों का सत्यापन किया जा चुका है। डीसी मंजूनाथ भजनत्री ने साकची स्थिति डीसी ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि हर हाल में 29 जनवरी तक लाभुकों को पहली किस्त जारी हो जाए। यह किस्त लाभुकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। डीसी ने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों का अभी सत्यापन नहीं हुआ है उनका जल्द सत्यापन भी पूरा कर लिया जाए।
तीन कमरे का बनेगा अबुआ आवास
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरे का आवास बनाया जाएगा। न्यूनतम 31 वर्ग मीटर में आवास बनेगा। इसमें अच्छा किचन भी बनाया जाएगा।
महिला के नाम होगा रजिस्ट्रेशन
यह घर परिवार की महिला के नाम रजिस्टर्ड होगा। महिला की मृत्यु या महिला की अनुपस्थिति की स्थिति में परिवार के मुखिया के नाम आवास रजिस्टर्ड किया जा सकता है। अबुआ आवास योजना में प्रति यूनिट चार किस्तों में ₹2 लाख रुपए लाभुक को दिए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आवास में शौचालय निर्माण का भी प्रावधान है।
29 जनवरी तक लाभुकों को जारी होगी पहली किस्त।, first installment will be released to the beneficiaries by January 29., Jamshedpur: अबुआ आवास योजना के तहत जिले में आए 1 लाख 30 हजार से अधिक आवेदन, Jamshesdpur News, Jharkhand News, More than 1 lakh 30 thousand applications received in the district under Abua Housing Scheme, Newsbee news, अबुआ आवास पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर समाचार