जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है पिछले 1 महीने में पुलिस ने शहर में 279 गुंडे चिन्हित किए हैं। सर्वाधिक 45 गुंडे परसूडीह इलाके में चिह्नित किए गए हैं। जबकि, सबसे कम चार गुंडे बर्मामाइंस और बिष्टुपुर इलाके में चिन्हित हुए हैं। टेल्को में सात, बिरसानगर में आठ, गोविंदपुर में 11, साकची में 15, गोलमुरी में 23, बर्मामाइंस में चार, जुगसलाई में 11, बागबेड़ा में 31, परसुडीह में 45, सोनारी में 6, मानगो में 23, सिदगोड़ा में 36, आजाद नगर में 12, उलीडीह में 13, सीताराम डेरा में 22, बिष्टुपुर में चार और कदमा में 8 गुंडे रजिस्टर्ड किए गए हैं। पुलिस इन सभी गुंडो की निगरानी कर रही है। गुरुवार को सिटी एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की और गुंडों को अलग-अलग श्रेणियों में रजिस्टर्ड करने का निर्देश दिया। शहर में अपराध पर लगाम लगाने, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने और लंबित मामलों का जल्द खुलासा करने का भी निर्देश दिया गया।
[url=http://lyricawithoutprescription.com/]cheapest price for lyrica[/url]