जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रोमांचक मुकाबले फिर से शुरू होने वाले हैं। जमशेदपुर एफसी 31 जनवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का सामना करने के लिए तैयार है। बचे हुए 10 मुकाबलों में से 6 फर्नेस में खेले जाएंगे। फैंस को नए मुख्य कोच खालिद जमील के नेतृत्व में कुछ रोमांचक मैचों की उम्मीद है. जमशेदपुर के घरेलू खेलों के टिकट आज रात से Ticketgenie.in पर और कल से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बॉक्स ऑफिस पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। जमशेदपुर एफसी अपने लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 9 अप्रैल को घरेलू समर्थकों के सामने गोवा के खिलाफ खेलेगी। लीग का मिड सीजन ब्रेक भी खत्म होने वाला है, जहां भारत ने एएफसी एशियाई कप में भाग लिया, उस दौरान आईएसएल टीमों ने कलिंगा सुपर कप में भाग लिया।कलिंगा सुपर कप में, जमशेदपुर एफसी ने शानदार वापसी की और एक मजबूत टीम के रूप में उभरी. मुख्य कोच खालिद जमील के नेतृत्व में द मेन ऑफ स्टील ने ग्रुप चरण के सभी तीन खेलों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। कलिंगा सुपर कप में टीम की सफलता इंडियन सुपर लीग के बचे हुए सीजन में खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाएगी। Jio सिनेमा, स्पोर्ट्स 18 और VH1 पर सभी ISL मैचों को लाइव देखा जा सकता है. जमशेदपुर के घरेलू मैचों के टिकट आज रात से Ticketgenie.in पर और कल सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध होंगे।
कहां कब होगा मैच
31 जनवरी बुधवार (शाम 7:30 बजे)-जमशेदपुर एफसी बनाम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
4 फरवरी रविवार (शाम 7:30 बजे)- मुंबई सिटी एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी
11 फरवरी रविवार (शाम 7:30 बजे)-जमशेदपुर एफसी बनाम बेंगलुरु एफसी
15 फरवरी गुरुवार (शाम 7:30 बजे)- पंजाब एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी
22 फरवरी गुरुवार (शाम 7:30 बजे)-जमशेदपुर एफसी बनाम ईस्ट बंगाल एफसी
1 मार्च शुक्रवार (शाम 7:30 बजे)- मोहन बागान एसजी बनाम जमशेदपुर एफसी
8 मार्च शुक्रवार (शाम 7:30 बजे)-जमशेदपुर एफसी बनाम मुंबई सिटी एफसी
30 मार्च शनिवार (शाम 7:30 बजे)-जमशेदपुर एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी
4 अप्रैल गुरुवार (शाम 7:30 बजे)- चेन्नईयिन एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी
9 अप्रैल मंगलवार (शाम 5:00 बजे)-जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा
Jamshedpur : इंडियन सुपर लीग 2023-24 के बचे हुए कार्यक्रम की हुई घोषणा, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: The remaining schedule of Indian Super League 2023-24 has been announced, Jharkhand News Newsbee News, see here when Jamshedpur FC will take the field., यहां देखें कब कब मैदान पर उतरेगी जमशेदपुर एफसी