जमशेदपुर : आदित्यपुर में श्री ओंकार बाबा जी महाराज के मंदिर में गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा को स्नान कराया गया और उसके बाद मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया। यह आयोजन क्रिया योग संस्था के द्वारा संपन्न हुआ। मंदिर में योगेश्वर श्री श्री परम सदाशिव बाबा, योगीराज श्याम चरण लाहिरी, पंचानंद बाबा देवघर, नित्यानंद ठाकुर महाराज और योगीराज रंगनाथ तिवारी जी बिहार की मूर्तियों की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गोकुलानंद मिश्र, ओम प्रकाश, आरएस निराला, तारकेश्वर पाठक, उषा शर्मा, पुष्पा रानी सिंह समेत अन्य लोग श्रद्धालु शामिल रहे।