जमशेदपुर : तफज्जुल करीम की पुण्य तिथि के मौके पर मानगो वेलफेयर मिशन की तरफ से सात दिनों तक मानगो में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट डा अफरोज शकील ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस एक दिनी टूर्नामेंट में मानगो एकादश की टीम विजेता रही। बोदरा एकादश उपविजेता बनी। मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रियांशु को दिया गया। इस अवसर पर मो ताहिर, आदिल, रोहन, सिराज और बंटी मौजूद थे। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर बच्चों को तफज्जुल करीम की शख्सियत के बारे में जानकारी दी गई।