जमशेदपुर : मानगो के ज़ाकिर नगर में बुधवार को इमामबारगाह हज़रत अबूतालिब अलैहिस्सलाम की दूसरी मंजिल पर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम, उनकी बहन जनाब ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा और हज़रत अब्बास अलमदार के नवनिर्मित रौज़े पर ज़री नस्ब की गई। यह ज़री हैदराबाद से लाई गई। हैदराबाद से आए ज़व्वार हुसैन और बाकर अली बेग ने यह ज़री नस्ब की है। ज़री नस्ब होने के बाद यहां नज़र का आयोजन हुआ। इसके बाद सीनाज़नी हुई। नौहा करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर आले अली ने पढ़ा। सैयद मेहराब हैदर ने जनाब ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा की शान में कसीदा पढ़ा। एहतेशाम रिज़वी ने बताया की ज़री नस्ब कर दी गई है।
अब रौज़े का सुंदरीकरण होगा। फर्श पर टाइल्स बिछाया जाएगा और रौज़े के ऊपर शीशे का एक स्ट्रक्चर बनाया जाएगा ताकि ज़री महफूज़ रहे। पेश इमाम मौलाना ज़की हैदर ने बताया कि जल्द ही रौज़े पर एक कार्यक्रम आयोजित कर इसका इफ्तेता किया जाएगा। इस मौके पर हुई नौहाखानी में मौलाना ज़की हैदर के अलावा इनाम अब्बास समेत कई मोमिनीन मौजूद रहे।