जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने बुधवार को जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित कोर्ट में स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान शुरू किया। यह चार दिवसीय अभियान होगा। इसके तहत पहले दिन बुधवार को बार भवन की पहली मंजिल की साफ सफाई की गई। लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया की अभियान के तहत बार भवन के अलावा कोर्ट के बाहरी परिसर को भी साफ सुथरा किया जाएगा। यह अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि यह संदेश जाए कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान सफल रहा। उन्होंने बताया कि जिला बार संघ के तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट को अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र देकर उन्हें अभियान से सूचित किया गया और इसके बाद साफ सफाई की गई। साफ सफाई के कार्यक्रम में लायर्स डिफेंस के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, संजीव कुमार झा, वेद प्रकाश सिंह, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, रमन जी ओझा, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, नवीन प्रकाश, केशव सिंह, रवि शंकर त्रिपाठी, सलामत महतो, बसंत कुमार शर्मा, नीरज पांडे, पुष्पा कुमारी, संजीव रंजन बरियार, प्रवीण कुमार सिंह, आशुतोष कुमार झा, अफसर जावेद, इक़बाल हुसैन आदि मौजूद रहे।
Advocates of Lawyers Defense started four-day Swachh Bharat Sundar Bharat campaign in the court located in Baradwari, Jamshedpur : लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने बाराद्वारी स्थित कोर्ट में शुरू किया चार दिवसीय स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, the bar building was cleaned., बार भवन की हुई सफाई+ वीडियो