जमशेदपुर : बिष्टुपुर के कार्निवल में रविवार की रात सारेगामा का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बारीडीह बस्ती की रहने वाली मधुर सुरीली आवाज की मालकिन प्यारी बच्ची अदिति कुमारी को बेस्ट फीमेल सिंगर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने अदिति कुमारी को शाल, बुके और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अदिति के पिता राजेश पाठक और उनकी मां काफी प्रसन्न नजर आईं। इस मौके पर बबलू झा ने बच्ची का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह बच्ची भविष्य में जमशेदपुर का नाम रोशन करेगी। इस सम्मान समारोह में दीपक कुमार, राजेश पाठक, सुनील कुमार, नीतू, किशोर, शीराज, विजय, हरेंद्र पंडित, सोनाली, श्याम, प्रमोद आदि मौजूद रहे।