जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोह में सुबह 9:05 बजे झंडा फहराया जाएगा। यहां होने वाली परेड में आठ प्लाटून शामिल होंगी। इनमें एक प्लाटून जैप सिक्स, तीन प्लाटून जिला पुलिस बल व सहायक पुलिस, एक प्लाटून जिला होमगार्ड, दो प्लाटून एनसीसी महिला व पुरुष और एक प्लाटून स्काउट एंड गाइड की शामिल होगी। विभिन्न विभाग और कंपनियां आकर्षक झांकी निकालेंगी। 21 जनवरी से 23 जनवरी तक परेड होगी। 21 जनवरी और 22 जनवरी को गोलमुरी के पुलिस लाइन मैदान में परेड होगी। 23 जनवरी को गोपाल मैदान में परेड की जाएगी। 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा
eight platoons will participate in the parade., Full dress rehearsal will be held from 21st to 24th January for the grand Republic Day celebrations at Gopal Maidan, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: गोपाल मैदान में होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में 21 से 24 जनवरी तक होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, Jharkhand News, Newsbee news, परेड में शामिल होंगे आठ प्लाटून