जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में इन दोनों बाई सिक्स कर्मियों के स्थाईकरण का विवाद तूल पकड़ गया है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने स्थाईकरण विवाद की सुलह प्रक्रिया में खुद को शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को रांची में श्रम आयुक्त से मुलाकात की है। इस मुलाकात में श्रम आयुक्त ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि टाटा मोटर्स में अगर दो रजिस्टर्ड यूनियन हैं तो इस प्रक्रिया में दोनों यूनियन को शामिल किया जाएगा। श्रम आयुक्त के इस फैसले के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों पदाधिकारी की बाछें खिल गई हैं। जबकि, दूसरी तरफ सुलह प्रक्रिया में टेल्को वर्कर्स यूनियन को शामिल किए जाने की बात पता चलते ही टाटा मोटर्स प्रबंधन के खेमे में बेचैनी है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्य हर्षवर्धन ने बताया कि सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे और वह श्रम आयुक्त से मिले। अपनी बातों को रखा। उन्हें समझाया की टाटा मोटर्स में दो रजिस्टर्ड यूनियन हैं। बाई सिक्स कर्मियों के स्थाईकरण का औद्योगिक विवाद टेल्को वर्कर्स यूनियन ने जोर-शोर से उठाया है। टेल्को वर्कर्स यूनियन ने बाई 6 कर्मियों की मांग का समर्थन का ऐलान भी किया है। इसलिए टेल्को वर्कर्स यूनियन को शामिल किए बिना सुलह की प्रक्रिया वैध नहीं समझी जाएगी। टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्य हर्षवर्धन ने बताया कि उनकी दलील सुनने के बाद श्रम आयुक्त ने कहा कि इस समझौता प्रक्रिया में टेल्को वर्कर्स यूनियन को भी शामिल किया जाएगा। एक कर्मचारी ने बताया कि टाटा मोटर्स प्रबंधन चाहता है कि इस बाई सिक्स कर्मियों के स्थाईकरण के विवाद की समझौता प्रक्रिया में टेल्को वर्कर्स यूनियन शामिल न हो। क्योंकि, टेल्को वर्कर्स यूनियन की अब तक की साफ सुथरी छवि रही है। यह यूनियन कर्मचारी के हित की बात करती है और कर्मचारी हित से इतर कोई समझौता नहीं करती। जबकि, कर्मचारियों का कहना है कि दूसरी यूनियन टाटा मोटर्स प्रबंधन के खिलाफ नहीं जा सकती। इसलिए बाई सिक्स कर्मियों की बात को अगर जोरदार ढंग से समझौता प्रक्रिया में रखना है तो टेल्को वर्कर्स यूनियन को ही इसमें रखना होगा।
Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, TATA motors News, Tata Motors worker's Union, Tata Motors: टाटा मोटर्स के स्थाई करण विवाद के मुद्दे में टेल्को वर्कर्स यूनियन भी होगी शामिल, Telco worker's Union, Telco Workers Union will also be involved in the issue of permanentization dispute of Tata Motors, uneasiness in the management camp after the announcement of Labor Commissioner, श्रम आयुक्त के ऐलान के बाद प्रबंधन खेमे में बेचैनी