रांची : रांची के बरियातू में डीएवी स्कूल के पास स्थित एक मंदिर में घुसकर कुछ लोगों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की जानकारी सुबह लोगों को तब हुई जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे। उन्होंने देखा की एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि मंदिर में रात को कौन घुसा था। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पुजारी का कहना है कि रविवार की शाम को जब मंदिर को बंद किया गया था। तब सभी मूर्तियां सही सलामत थीं। मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने पर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी का पता लगाएगी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।