जमशेदपुर : ब्रह्माकुमारी संस्था की तरफ से सोनारी में रविवार को एक दिवसीय आध्यात्मिक गोष्ठी संपन्न हुई। इस गोष्ठी का विषय राइजिंग जूरिस्ट थ्रू स्पिरिचुअल एंपावरमेंट था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा और विशिष्ट अतिथि सरायकेला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार दुबे थे। इसके अलावा, सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, चांडिल अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता देवासी कुंडू और ब्रह्माकुमारी संस्था राजस्थान के माउंट आबू से आए आत्मा विकास थे। इसके अलावा, डीडीसी मनीष कुमार, ब्रह्माकुमारी संस्था की दीदी अंजू, झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विशाल तिवारी समेत अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, अधिवक्ता रजनी मिश्रा, विनीत मिश्रा, बिंदु कुमारी वर्मा, निमिषा सिंह, मनीष गुप्ता, संजय कुमार, सत्येंद्र सिंह, चंद्रभूषण ओझा और सरायकेला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉक्टर राजेश ने बताया कि जीवन एक बहुत महुमूल्य वस्तु है। इसे बचाने के लिए हम सभी को प्रतिदिन योग, प्राणायाम और ध्यान करना जरूरी है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा और डीडीसी मनीष कुमार ने बताया कि सभी को अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना चाहिए।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: ब्रह्माकुमारी की तरफ से सोनारी में आयोजित की गई आध्यात्मिक गोष्ठी, Jamshesdpur advocate News, Jamshesdpur court News, Jamshesdpur politics BJP News, Jharkhand News, judges and lawyers participated, Newsbee news, Spiritual seminar organized by Brahma Kumari in Sonari, शामिल हुए न्यायाधीश व अधिवक्ता