जमशेदपुर : शहर में पार्किंग शुल्क में काफी गड़बड़ी होती है। पार्किंग ठेकेदार गाड़ी पार्क करने वालों से अधिक वसूली कर लेते हैं। इसकी शिकायत होने पर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को साकची में मीटिंग की। जेएनएसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ठेकेदारों से कहे कि वाहन पार्क करने वालों को इलेक्ट्रॉनिक स्लिप दी जाए। इस स्लिप पर बार कोड, क्यूआर कोड और सीरियल नंबर होगा। इससे पार्किंग के नाम पर चल रही अनियमितता खत्म की जा सके। वाहन खड़े करने के 2 घंटे की वैधता के बाद अतिरिक्त घंटे पर अतिरिक्त शुल्क लेने पर भी विचार किया गया। डीसी ने कहा कि पार्किंग ठेकेदारों और पार्किंग कर्मियों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके लिए ड्रेस कोड और आईडी कार्ड लागू करने का भी निर्देश दिया गया। चिन्हित पार्किंग स्थल के अलावा किसी निजी घर के सामने वाहन पार्क नहीं कराया जाएगा। साथ ही शुल्क से अधिक वसूली नहीं कराई जाएगी। बैठक में एडीएम राजीव रंजन, जेएनएसी के उपनगर आयुक्त रवि प्रकाश, डीएसपी ट्रैफिक आदि मौजूद रहे।
., DC held a meeting in Sakchi, Jamshedpur: शहर में पार्किंग शुल्क के नाम पर होने वाली गड़बड़ी रोकने को अब दी जाएगी इलेक्ट्रॉनिक स्लिप, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, now electronic slips will be given, Tatanagar News, To stop irregularities in the name of parking charges in the city, डीसी ने साकची में की बैठक