Home > Crime > Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी डैम नाले के पास मिला बिरसानगर के युवक का शव, हत्या की आशंका

Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी डैम नाले के पास मिला बिरसानगर के युवक का शव, हत्या की आशंका

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी डैम नाले के पास एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 6 के डबल ब्रिज के पास के रहने वाले अभिषेक लोहार के रूप में की गई है। परिजनों ने शव की पहचान की है। इसके बाद परिजन राजू लोहार के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एमजीएम थाना के एसआई कौशल कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं। एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस तहकीकात कर रही है कि अभिषेक लोहार की मौत कैसे हुई। यह खुदकुशी का मामला भी हो सकता है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अभिषेक लोहार के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। परिजनों से भी जानकारी ली गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राजू लोहार 28 दिसंबर से ही घर से लापता था। मोबाइल से कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे हैं।

You may also like
Jamshedpur: सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव बेल्डीह बस्ती के सामने स्वर्णरेखा नदी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका+ वीडियो
खूंटी के मुरहू में पति पत्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका
जुगसलाई थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी के एक युवक का पोटका के जोड़ी गांव में मिला शव, हत्या की आशंका

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!