जमशेदपुर : घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के पास खड़ी हाईवा को बहरागोड़ा की तरफ से आ रही बालू लदी हाईवा ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक घायल हुआ है उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में राज नगर का रहने वाला सनोज कर्मकार और घाटशिला के मनोहर कॉलोनी का रहने वाला पवित्र कर्मकार और एक अन्य शामिल हैं। दूसरे हाईवा का चालक हाईवा में फंस गया था। उसे किसी तरह निकल गया। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि पवित्र कर्मकार मंगलवार की देर रात 1:00 बजे टाटा से कान्वाई लेकर घाटशिला की तरफ पहुंचा था। वहां हाईवे पर उसका हाईवा खराब हो गया। वह अपना हाईवा ठीक कर रहा था। तभी पीछे से बालू लदे हाईवा ने टक्कर मार दी।
A sand laden highway collided from behind with a highway parked near Manohar Colony in Ghatshila police station area, Ghatshila : घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के पास खड़ी हाईवा को बालू लदी हाईवा ने पीछे से मारी टक्कर, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, three people died., तीन लोगों की मौत