जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट रोड पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्टप्लांट बस्ती के रहने वाले विनय ठाकुर और शिवम चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया है। यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों वरुण बेवरेजेस में काम करते हैं। बताते हैं कि यह दोनों मानगो से साकची की तरफ जा रहे थे। तब यह सड़क हादसा हुआ।
Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट रोड पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, Speeding bike collides with divider near water treatment plant on Old Court Road in Sakchi police station area, two youths of East Plant Basti serious., ईस्ट प्लांट बस्ती के दो युवक गंभीर, जमशेदपुर समाचार