जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के न्यू सुभाष कॉलोनी के रहने वाले एक युवक बाबी कुमार ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबी कुमार कॉल सेंटर में काम करता था। इसके साथ ही वह पढ़ाई भी करता था। बाबी कुमार ने खुदकुशी क्यों की। इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं।