जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को उलियान में शहीद निर्मल महतो की जयंती के मौके पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो ने महाजनी व्यवस्था पर चोट की थी। महाजनी व्यवस्था में लोगों को प्रताड़ित किया जाता था। इसके विरोध में शहीद निर्मल महतो ने आवाज उठाई थी। आज हमें उनके रास्ते पर चलकर महाजनी के व्यवस्था से लोगों को निजात दिलानी है। उन्होंने कहा कि झारखंड हमेशा शहीद निर्मल महतो को याद करता रहेगा।
., BJP News, Congress News, Health Minister Banna Gupta laid a wreath at the tomb of brave martyr Nirmal Mahato in Ulian, Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा समेत विभिन्न इलाकों के छठ घाट का लिया जायजा, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, said that the money lending system had hurt, Tatanagar News, बोले महाजनी व्यवस्था पर की थी चोट