कैट में टाइम ने लहराया सफलता का परचम
जमशेदपुर: कैट (2023) में जमशेदपुर के संस्थान टाइम ने एक और सिटी टॉपर तैयार किया है। तनय रंजन ने इस एग्जाम में 99.85 पर्सेंटाइल प्राप्त कर जमशेदपुर का नाम रोशन किया है।। इस बार टाइम ने अच्छी सफलता हासिल की है। टाइम के छह स्टूडेंट ने 99 से अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है। टाइम के जिन 6 स्टूडेंट ने कैट की प्रवेश परीक्षा में 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। उनमें तनय रंजन के अलावा सुवम पाल(99.79 पर्सेंटाइल) , अनुषा प्रियदर्शी (99.79 पर्सेंटाइल), जगप्रीत सिंह (99.61पर्सेंटाइल ) रवि कुमार (99.39 पर्सेंटाइल)और राहुल राय (99.14 पर्सेंटाइल) शामिल हैं।
40 से अधिक छात्रों को मिला 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक
टाइम संस्थान के चार छात्रों ने 99.6 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं और 40 से अधिक छात्रों ने 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है। यह सफलता हासिल कर संस्थान ने प्रबंधन शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी में एक मील का पत्थर कायम किया है और अपनी योग्यता का डंका बजाया है। यह जानकारी शनिवार को साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाइम के निदेशक शुभम खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि विपरीत हालात के बावजूद गैर इंजीनियर छात्रों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। तनय और जगप्रीत के बेहतर प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि गैर इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के छात्र भी 99 से अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कैट की प्रवेश परीक्षा में इंजीनियरिंग छात्रों का डंका बजता था। उन्होंने बताया कि प्रबंधन शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी में उनके संस्थान ने मैथ पर ज्यादा फोकस किया और इस साल इंग्लिश का पेपर भी आसान रहा। इससे स्टूडेंट को कामयाबी प्राप्त करने में आसानी हुई।
संस्थान की छात्रा अनुषा प्रियदर्शी हैं महिला स्टेट टॉपर
उन्होंने बताया कि उनके संस्थान टाइम की छात्रा अनुषा प्रियदर्शी 99.79 पर्सेंटाइल के साथ झारखंड की महिला स्टेट टॉपर है। इसके अलावा छात्रा शुभ्रा आनंद ने 98.87 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है, जो एक सफल प्रदर्शन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्रुति अग्रवाल 97.68 पर्सेंटाइल, श्रुति मिश्रा 97.61 पर्सेंटाइल, पूजा कुमारी 95.63 पर्सेंटाइल और लकी गर्ग 95 पर्सेंटाइल के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राएं हैं। कैट परीक्षा के सिटी टॉपर तनय रंजन ने बताया कि उनके संस्थान टाइम में तैयारी के दौरान इन कैट परीक्षा होती थी, जिससे उन्हें काफी फायदा मिला।