चार दिवसीय आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाएंगे दर्शक
जमशेदपुर : बिष्टुपुर का गोपाल मैदान ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के फूलों की खुशबू से महक रहा है। एक से बढ़कर एक खूबसूरत फूल नजर आ रहे हैं। शनिवार से गोपाल मैदान में फ्लावर शो शुरू हो गया है। शनिवार को फ्लावर शो का उद्घाटन टाटा स्टील के अधिकारियों ने किया। इस शो में मौसमी फूलों के अलावा बारहमासी फूल, गमले में लगे फूल, सब्जियां, गमले में लगे पत्तेदार पौधे, रसीले पौधे, सुगंधित पौधे, औषधीय पौधे आदि आकर्षण का केंद्र है। सबसे ज्यादा भीड़ बोनसाई के आसपास जुट रही है। एक से बढ़कर एक बोनसाई इस बार आए हैं। फ्लावर शो में पहली बार इस साल खूबसूरत सेल्फी कॉर्नर बनाया गया है।
अष्ट कोणीय हैंगर है आकर्षण का केंद्र
अष्ट कोणीय हैंगर को भी देखने के लिए लोग बेताब हैं। इस बार फ्लावर शो की थीम ‘खुशहाल हो प्रकृति और घर संसार जब हम लाएं फूलों की बहार’ है। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि 24 दिसंबर को मौसमी फूलों की खेती, सब्जी और किचन गार्डन से संबंधित तकनीक की जानकारी दी जाएगी और 25 दिसंबर को तकनीकी सत्र में स्मार्ट बागवानी की तकनीक बताई जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रहेगी धूम
24 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे स्कूली बच्चों के लिए सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता आयोजित होगी। शो में बिक्री काउंटर पर नर्सरी के 25 स्टॉल लगाए गए हैं। 14 पैन इंडिया स्टॉल हैं। स्ट्रीट फूड की भी एक श्रृंखला है। हेल्प डेस्क पर अगर आपको कुछ जानकारी हासिल करनी है तो उसके लिए हेल्प डेस्क भी है। प्रवेश टिकट ₹10 का है। 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को शाम को नृत्य मंडली सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।