Home > Education > Jamshesdpur: राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण में मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान+ वीडियो

Jamshesdpur: राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण में मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान+ वीडियो

“विद्यार्थी की नींव मज़बूत करने में स्कूल शिक्षक और अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण_ शीतल शिंगारी

जमशेदपुर: राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती के ऐनुअल प्राइज नाइट समारोह शुक्रवार की रात विद्यालय सभागार में संपन्न हुआ। इस प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि के शीतल शिंगारी, अंग्रेजी को_ऑर्डिनेटर शेन इंटरनेशनल स्कूल और डॉक्टर कविता सिंह ने शिरकत की. शीतल शिंगारी, भाजपा नेता दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी, कविता सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद बच्चों ने तुलसी पूजन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही स्कूली बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावक एवं उपस्थित शिक्षकों का मन मोह लिया। वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शीतल शिंगारी और कविता सिंह ने कहां की छोटे बच्चों को हम अगर शुरुआती दिनों में सही राह दिखा दें तो आने वाला भविष्य उज्ज्वल होगा. कार्यक्रम को विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि के रूप संरक्षक खेमलाल चौधरी, शीतल शिंगारी और सुकृत दास मानिकपुरी और कविता सिंह ने भी संबोधित किया। स्वागत संबोधन प्रधानाध्यापिका संगीता श्रीवास्तव ने और वार्षिक प्रतिवेदन महासचिव परमानंद कौशल ने रखा। संचालन शिक्षिका दीक्षा कुमारी और कृतिका सिंह ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम :-नाट्य प्रस्तुति में अंधेर नगरी चौपट राजा, गणेश वंदना, झूमे जो पठान, मैं निकला गड्डी ले के, एक दो तीन चार, मिक्स गानों, पंजाबी गीत और छतीसगढ़ी गीत की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई।शैक्षणिक पुरुस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी :-नर्सरी – सचिन कुमार यादव, राजवीर, पीयूष कुमारएलकेजी – आराध्या कुमारी, लक्ष्मी, विराज मोहन्तायू। केजी – तृप्ति यादव, आर्यन यादव, गुरु सेवक 1 – आदर्श कुमार, आकांक्षा साहू, धैर्य कुमार। क्लास 2 – रीसभ बहादुर, परिधि कुमारी, पूजा कुमारी। क्लास 3 – हंसिका रंगारी, डॉली कुमारी, यश खंडवाते। क्लास 4 – थनुज कुमार, विवेक प्रसाद। क्लास 5 – पुंजल कुमारी, घनश्याम। क्लास 6 – अंजलि श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, सुजॉय भूईमाली।क्लास 7 – अनिशा श्रीवास्तव, आयुष कुमार यादव, अमीषा कुमारी

*विशेष पुरुस्कार
जूनियर सेक्शन
सर्वश्रेष्ठ छात्र – लक्ष्मी
सर्वश्रेष्ठ अभिभावक – सचिन और जतिन के माता पिता
सीनियर सेक्शन
सर्वश्रेष्ठ छात्र – सुमन
सर्वश्रेष्ठ अभिभावक – सुमन के माता पिता
ऑलराउंडर छात्र_ घनश्याम
बेस्ट शिक्षक
जूनियर सेक्शन_ दीक्षा कुमारी
सीनियर सेक्शन _मनप्रीत कौर

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!