जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के जेएच तारापोर स्कूल में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि दो छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंच गए थे। इस पर उनकी क्लास टीचर ने उन्हें क्लास से सस्पेंड कर दिया और मैदान में खड़ा कर दिया। चेतावनी दी कि आइंदा तिलक लगा कर आए तो स्कूल से निकाल दिया जाएगा। इसकी जानकारी मिलने पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता मनोज सिंह उज्जैन अन्य नेताओं और अपने समर्थकों के साथ जेएच तारापोर स्कूल पहुंच गए।
सीताराम डेरा थाना पुलिस ने बताया कि मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में लोगों ने गेट जाम कर दिया। स्कूल में छुट्टी होने के बावजूद छात्रों को नहीं निकलने दिया जा रहा था। उन्होंने गेट खोलने का आग्रह किया तो मना कर दिया गया।
लोग गेट नहीं खोल रहे थे। उधर मनोज सिंह उज्जैन की समर्थक भारतीय जनतंत्र मोर्चा की एक महिला नेता ने बताया कि पुलिस ने मनोज सिंह उज्जैन का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने सबको कार्रवाई करते हुए गेट से हटवा दिया और गेट खुलवाकर छात्रों और अभिभावकों को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि जो पीड़ित छात्र थे। उनके अभिभावक सामने नहीं आए।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता ही वहां मौजूद थे। सीताराम डेरा थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता मनोज सिंह उज्जैन पर कार्रवाई की जाएगी। वह जेएच तारापोर में एडमिशन कराने के लिए दबाव बनाते हैं। उधर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेताओं का कहना है कि इस मामले की एसएसपी से शिकायत करेंगे।