सर्किट हाउस में संदिग्धों से चल रही पूछताछ, परिजनों को नहीं मिलने दिया गया
जमशेदपुर: एनआईए ने जुगसलाई से दो संदिग्धों को उठाया है। सूत्रों के अनुसार उनके नाम आफताब पठान और शाहबाज हैं। शाहबाज जुगसलाई के इस्लामनगर का रहने वाला है। जबकि, आफताब पठान गौरीशंकर रोड का रहने वाला है। आफताब पठान की पत्नी अन्य परिजनों के साथ सर्किट हाउस पहुंची हैं। आफताब पठान की पत्नी ने बताया कि एनआईए ने उनके घर में सोमवार को तड़के 3:00 बजे छापामारी की थी। आफताब पठान की पत्नी ने बताया कि उसका फोन भी एनआइए ने ले लिया है। एनआईए की टीम के साथ जमशेदपुर की पुलिस भी थी। घर के बाहर 10 जीप खड़ी थी। अंदर 20-25 पुलिसकर्मी पहुंचे थे। आफताब पठान को उठाकर ले गए। बताया थाने ले जा रहे हैं। लेकिन, परिजन थाने पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। आफताब खान की पत्नी ने बताया कि उसके पति को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। आफताब पठान की पत्नी ने बताया कि आफताब पठान को उसके दोस्त शहबाज की वजह से एनआइए खोज रही थी। शहबाज क्या करता है यह नहीं मालूम। दोनों अच्छे दोस्त हैं। आफताब पठान की पत्नी ने बताया कि आफ़ताब पहले बिष्टुपुर के पीएम मॉल में कंप्यूटर पर बिलिंग का काम करता था। इसके बाद दुबई चला गया था। वहां से लौट कर आया तो ऑटो चला रहा है। उसने बताया कि एनआईए घर से आफताब पठान का पासपोर्ट और कई अन्य दस्तावेज आदि लेकर गई है।