आयोजित हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के हलुदबनी में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। यहां से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक मंगल कालिंदी ने परिसंपत्तियों का वितरण किया। अबुआ आवास के फॉर्म भी भरे गए। गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना के भी फॉर्म भरे गए। इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी योजनाओं को लाभुकों के घर तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कार्यक्रम के पहले चरण में 36 लाख लोगों के घर तक योजनाएं पहुंचाई गई थीं। दूसरे चरण में 56 लाख लोगों को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ मिला था। इस बार यह आंकड़ा और ऊपर जाएगा।