जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार की देर रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वह साकची स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) पहुंचे। यहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए चेकिंग पॉइंट की जांच की। इस दौरान पाया गया कि गोलमुरी, टेल्को, सीतारामडेरा और बिष्टुपुर इलाके में थाना प्रभारी चेकिंग पॉइंट पर तैनात नहीं हैं। इस पर इन सभी थाना प्रभारियों को शो काज किया गया है। इन पर कार्रवाई होगी। एसएसपी ने बताया कि रोज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। बुधवार की रात निर्धारित चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग लगाई गई थी इसके बाद इसकी जांच की गई तो पता चला कि कई थाना प्रभारी निर्धारित चेकिंग स्थल पर नहीं है इसी पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि शहर में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी किशोर कौशल लगातार कवायद में जुटे हैं। उनकी कसरत का असर भी दिख रहा है।
Action taken against four police station in-charges for negligence in security arrangements, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर चार थाना प्रभारियों पर कार्रवाई, Jharkhand News, SSP inspection of CCR, SSP took stock of security in Sakchi, साकची में एसएसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा+ वीडियो