जमशेदपुर: गोराई तेली परिवार समिति झारखंड केंद्रीय समिति के वनभोज सह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए एक मीटिंग चांडिल अनुमंडल के समीप रिसॉर्ट में हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष संजय गोराई ने की। वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह 17 दिसंबर रविवार को चांडिल डैम रिसॉर्ट में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के विशेष समाज में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना, नशा मुक्ति, स्वास्थ अभियान, कु प्रथा, दहेज मुक्त आदि प्रतिबंध लगाना, निचले तबके लोगो को सहयोग करना। बैठक का अहम निर्णय कार्यक्रम को शांति रूप कैसे पार किया जाए। इस पर विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर समिति के संरक्षक दिनेश गोराई, संयोजक रुपेश गोराई, महासचिव लक्की चरण गोराई, उपाध्यक्ष आनंद गोराई मधुसुधन गोराई, डॉ अरुण गोराई, महानंद गोराई, राजू गोराई, मंजू गोराई, अशीष गोराई, सादानंद गोराई, रविन्द्र नाथ गोराई, दिग्विजय गोराई, राजन गोराई, लूकीशोर गोराई आदि उपस्थित थे।