Home > Jamshedpur > आजाद नगर में मदरसा जियाइया दारुल किरत का 23वां उर्स मुजव्विदे आज़म ए हिंद संपन्न, 12 छात्रों की हुई दस्तारबंदी+ वीडियो

आजाद नगर में मदरसा जियाइया दारुल किरत का 23वां उर्स मुजव्विदे आज़म ए हिंद संपन्न, 12 छात्रों की हुई दस्तारबंदी+ वीडियो

जमशेदपुर: आजाद नगर में केजीएन कॉलोनी ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 केजीएन कॉलोनी स्थित मदरसा जियाइया दारुल किरत का 23 वां उर्स मुजव्विद ए आजम ए हिंद और जलसा ए दस्तार बंदी संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 12 छात्रों की दस्तारबंदी भी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के संस्थापक कारी असलम रब्बानी जियाइया ने की। गुरुवार को सुबह 9:00 बजे कुरान खाने के साथ प्रोग्राम शुरू हुआ। 10:00 बजे मुजाहिर ए किरात किया गया। इसमें कोलकाता के कारी शम्स तबरेज, गोड्डा 

के कारी जव्वाद आलम, छत्तीसगढ़ के कारी जहांगीर, भागलपुर के कारी रिजवान अकरम, सीतामढ़ी के कारी गुलाम अब्बास, सीतामढ़ी के कारी मोहम्मद अखलाक आदि ने हिस्सा लिया। कारी इस्माइल संभलपुरी ने हम्द पढी। बांका के कारी आफताब आलम और कोलकाता के कारी सरफराज उल्फत के नातिया कलाम पर लोग झूम उठे। कारी मोहम्मद अहमद जिया इब्ने कारी असलम रब्बानी जियाइयी ने मन्क़बत से लोगों का इमान ताजा कर दिया। जलसे में मुफ्ती तौसीफ आलम मिस्बाही ने इल्म की अहमियत पर, मुफ्ती ओवैस रजा अजहरी ने मुल्क की वफादारी और मुफ्ती अलाउद्दीन ने इल्म एमें तजवीद व किरात की जरूरत पर तकरीर की। इसके बाद 12 छात्रों की दास्तार बंदी की गई। जिन छात्रों की दास्तार बंदी हुई, उनमें कारी मोहम्मद नवाजिश हजारीबाग, कारी अब्दुल मजीद, जमशेदपुर के कारी शादवाज आलम, बांका के कारी मोहम्मद जुनैद और गिरिडीह के कारी फरीद राजा को दस्तार किरात से नवाजा गया। भागलपुर के हाफिज अब्दुल वाजिद, दिनाजपुर के हाफिज इनायत आलम, देवघर के हाफिज अब्दुल रऊफ, आसनसोल के हाफिज सद्दाम हुसैन, हजारीबाग के हाफिज आजम रजा, जमशेदपुर के हफीज शेख मोहम्मद और धनबाद के हाफिज इरफान राजा को दस्तार हिफ्ज से नवाजा गया। बाद में 2:40 बजे कुल शरीफ हुआ। इस कार्यक्रम में समाजसेवी अलहाज मोहम्मद रजी नौशाद, आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मदरसा के सचिव सोहेल खान, इंजीनियर बिलाल नासिर, कारी इम्तियाज़, कारी शाहनवाज अनवर कोलकाता आदि का योगदान रहा।

 

You may also like
Jamshedpur : जमशेदपुर में धूमधाम से मनाया गया पहले इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम का जन्मदिन, ज़ाकिर नगर में हुई महफिल
Jamshedpur: चर्चित माफिया गरीबों के लिए मसीहा रौशन अली सुपुर्द-ए-खाक
Jamshedpur : डोबो डैम में लॉयर्स डिफेंस की टीम ने आयोजित किया वन भोज, अधिवक्ताओं ने खूब किया धमाल+ वीडियो
Jamshedpur: खराब मौसम की वजह से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को नहीं उतरी एक भी फ्लाइट 20 फ्लाइट रद्द, पांच डाइवर्ट

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!