जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को खूंटी के उलीहातू आ रहे हैं। इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला बीस सूत्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जमशेदपुर के सर्किट हाउस में की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहन कर्मकार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को सहयोग नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं। लेकिन केंद्र का जो सहयोग उन्हें मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के जीएसटी का तकरीबन डेढ़ लाख करोड़ रुपए का फंड केंद्र सरकार ने अब तक नहीं दिया है। यह फंड झारखंड को मिलना है। यह फंड नहीं मिलना चिंतनीय है। मोहन कर्मकार ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार को सहयोग करना चाहिए।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The state government is not getting support from the central government in running beneficial schemes, the Vice President of District Twenty Point held a press conference at the Circuit House., जमशेदपुर न्यूज़