जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को कॉलोनी के रहने वाले रियाज खान का कुत्ता चोरी हो गया है। कुत्ते की कीमत 160000 रुपए बताई जा रही है। रियाज खान ने बताया कि यह कुत्ता वेल्श कोरगी नस्ल का है। कुत्ते में माइक्रोचिप लगी हुई है। घटना की जानकारी टेल्को थाना पुलिस को दे दी गई है। लेकइन, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि कुत्ता चोरी की एफआइआर नहीं दर्ज होगी। रियाज खान ने बताया कि पुलिस का कहना है कि आप अपने स्तर से डाग को खोजिए। हम अपने स्तर से खोजते हैं। मगर, रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे। इस पर रियाज खान ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस जाकर एसएसपी से भी मामले की शिकायत की। पुलिस कुत्ता की तलाश में जुट गई है।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Dog Theft Case: टेल्को कालोनी से 1 लाख 60 हजार रुपए का वेल्श कोरगी नस्ल का कुत्ता चोरी, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, police engaged in search, Welsh Corgi breed dog worth Rs 1 lakh 60 thousand stolen from Telco Colony, जमशेदपुर न्यूज़, नहीं दर्ज हो रही रिपोर्ट