जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह गांव के रहने वाले बयार सिंह सरदार की जमीन पर टेल्को के जेम्को के रहने वाले मिंटू सिंह ने अवैध कब्जा कर लिया है। बयार सिंह सरदार का आरोप है कि मिंटू सिंह उनकी जमीन पर अवैध खनन कर रहा है और क्रशर चला रहा है। बयार सिंह सरदार ने जब इसका विरोध किया तो उसे डांट-डपटकर भगा दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पोटका थाने में इसकी शिकायत हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बयार सिंह सरदार ने सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले साकची स्थित डीसी ऑफिस में जाकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को ज्ञापन सौंपा और इंसाफ की मांग की।
complaint to DC, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Telco person doing illegal mining by occupying the raiyat land of a person from Tirildih village, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी से शिकायत, तिरिलडीह गांव के व्यक्ति की रैयती जमीन पर कब्जा कर अवैध खनन कर रहा टेल्को का व्यक्ति