जमशेदपुर: अब ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वालों पर जिला प्रशासन की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं। शुक्रवार को डीसी ऑफिस में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सरकारी कार्रवाई की जाए। परिवहन विभाग इनका लाइसेंस निरस्त करेगा। तो पुलिस इनके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजेगा। साथ ही ऑटो चालकों से ड्रेस कोड का पालन कराने और वाहन के दाहिने साइड को बंद रखने के नियम का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया है।
दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाया तो मिलेंगे ₹2000
डीसी ने निर्देश दिया कि सड़क पर दुर्घटना होने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचने वाले को ₹2000 का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। 20 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं। 164 लोगों का लाइसेंस निरस्त किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों से 19 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
DC ordered., If you drive after drinking, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, your driving license will be suspended along with FIR, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी ने दिया आदेश, ड्रिंक करके गाड़ी चलाई तो एफआईआर के साथ सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस