जमशेदपुर : परसूडीह थाना पुलिस ने परसूडीह बाजार में मंगलवार को जुआ अड्डा पर छापामारी की है। इस छापामारी में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार होने वालों में परसूडीह के कव्वाली मैदान का रहने वाला युवक राजू, बागबेड़ा के गाढाबासा का रहने वाला धीरज शर्मा और दीपक कुमार शामिल हैं। जुआ अड्डा से पुलिस ने 10 हजार 522 रूपए नकद, तीन मोबाइल, दो कैलकुलेटर, सात कॉपी और पांच कलम भी बरामद किया है।
10522 रुपए व मोबाइल बरामद, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police raided gambling den in Parsudih market and arrested people, recovered Rs 10522 and mobile phone., जमशेदपुर न्यूज़, पुलिस ने परसुडीह बाजार में जुआ अड्डा पर छापामारी कर लोगों को किया गिरफ्तार