जमशेदपुर : शहर की एक बड़ी कंपनी टीआरएफ कंपनी में भी बोनस हो गया है। हालांकि यहां अन्य कंपनियों के मुकाबले दो प्रतिशत कम बोनस हुआ है। टीआरएफ कंपनी के कर्मचारियों को मात्र 18 प्रतिशत बोनस मिलेगा। कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 18 हजार 257 रुपए और न्यूनतम 34 हजार 309 रुपए मिलेंगे। हालांकि यूनियन के नेताओं का मानना है कि टीआरएफ कंपनी में इससे पहले कम अच्छा बोनस हुआ करता था। 12 साल से कंपनी घाटे में चल रही थी। इस साल कंपनी ने लाभ अर्जित किया है। इसलिए पिछले साल की तुलना में बेहतर बोनस समझौता हुआ है। टीआरएफ कंपनी के कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने बताया की कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कंपनी परिसर और टीआरएफ कॉलोनी में सभी जगह काम हो रहा है। कंपनी के मुनाफे में आने से कर्मचारियों का हौसला भी बढा है।