जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में शनिवार को विचाराधीन कैदी विश्वनाथ सोरेन की हुई मौत पर रहस्य का पर्दा पड़ गया है। पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर किया है। इस तरह पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया गया है। परिजनों को सूचना मिली थी कि विश्वनाथ सोरेन ने जेल की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है। उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। अब परिजनों को बताया जा रहा है कि विश्वनाथ सीढ़ी से गिर गए थे। इसी में वह घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। दो बातें सामने आने पर अब मामले में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है। पुलिस ने रविवार को मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह आत्महत्या है या फिर हादसा है। अगर आत्महत्या है तो विचाराधीन कैदी ने क्यों आत्महत्या की। इसके कारण भी खंगालने होंगे।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में दबंग कैदियों की प्रताड़ना से आजिज जाकर एक कैदी ने छत से कूद कर दे दी जान, जेल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
.घाघीडीह जेल में विचाराधीन कैदी की मौत पर छाया रहस्य का पर्दा, A veil of mystery surrounds the death of an undertrial prisoner in Ghaghidih jail, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, the case is hanging between accident or suicide, जमशेदपुर न्यूज़, हादसा या आत्महत्या के बीच झूल रहा मामला
Pingback : कदमा थाना के पास एलाइड एरिया दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से पंडाल निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन - News Bee
Pingback : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों ने संस्थाओं की मदद से ली स्वच्छता की शपथ, चलाया श्रमदान अभ
Pingback : गुड़ाबांदा के सिंहपुरा में नक्सलियों ने नहीं बल्कि पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने चिपका दिया